Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019
  4. मोदी और शी के बीच जुमलेवाली बातचीत हुई, इसमें कोई ताप नहीं है: मनमोहन सिंह

मोदी और शी के बीच जुमलेवाली बातचीत हुई, इसमें कोई ताप नहीं है: मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ सिर्फ "सतही मुद्दों" पर चर्चा की, लेकिन वह सीमा विवाद और कश्मीर के जैसे "तनावपूर्ण बिंदुओं" से बचकर निकल गए...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 17, 2019 21:58 IST
Manmohan Singh
Manmohan Singh

मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ सिर्फ "सतही मुद्दों" पर चर्चा की, लेकिन वह सीमा विवाद और कश्मीर के जैसे "तनावपूर्ण बिंदुओं" से बचकर निकल गए।

पूर्व प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी-शी के बीच हुई दूसरी "अनौपचारिक शिखर वार्ता" को खारिज करते हुए इसे "जुमलेवाली बातचीत" करार दिया। मोदी और शी ने पिछले साल वुहान में हुई पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता की तर्ज पर पिछले सप्ताह दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता की थी। बताया गया है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश पर बातचीत हुई।

सिंह ने कहा, "इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सीमा और कश्मीर के बारे में चर्चा हुई या नहीं। ऐसा लगता है कि इस बारे में कोई बात नहीं हुई। तनावपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा नहीं हुई, सिर्फ सतही मुद्दों पर चर्चा की गई।" उन्होंने कहा, "ये तो जुमले वाली बातचीत हुई, इसमें कोई ताप नहीं है।"

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "चीन के लोग बड़े चतुर होते हैं और वे जानते हैं कि भारत को किस तरह फिसलाया जा सकता है। भारतीय लोग भी समझते हैं कि चीन के साथ हमारी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल रहा है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement