Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019
  4. कांग्रेस का दावा: महाराष्ट्र में 42 लाख से अधिक "फर्जी मतदाता", चुनाव आयोग से की शिकायत

कांग्रेस का दावा: महाराष्ट्र में 42 लाख से अधिक "फर्जी मतदाता", चुनाव आयोग से की शिकायत

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 42 लाख से अधिक 'फर्जी मतदाता' होने का दावा करते हुए बुधवार को चुनाव आयोग से उनका नाम मतदाता सूची से हटाने अनुरोध किया।

Reported by: Bhasha
Published : September 18, 2019 19:56 IST
Election commission
Election commission

मुंबई: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 42 लाख से अधिक 'फर्जी मतदाता' होने का दावा करते हुए बुधवार को चुनाव आयोग से उनका नाम मतदाता सूची से हटाने अनुरोध किया। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जगह मतपत्रों के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। पार्टी महासचिव राजेश शर्मा के नेतृत्व में महाराष्ट्र कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां चुनाव आयोग की पूर्ण टीम को सौंपे एक ज्ञापन में ये मांगें रखीं।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चन्द्रा विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिये मुंबई में हैं। शर्मा ने कहा कि पार्टी ने इस साल फरवरी में मुंबई में चुनाव आयोग के साथ बैठक के दौरान राज्य में लगभग 44. 61 लाख "फर्जी मतदाताओं" की जानकारी दी थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि केन्द्रीय चुनाव आयोग ने उन्हें बताया था कि 2. 16 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम हटा दिये गए हैं और ऐसे सभी मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया जारी है। 

उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सभी फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने में देरी पर नाराजगी जताई। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग को विधानसभा चुनाव मतपत्रों से कराने की मांग को स्वीकार करना चाहिये। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement