Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019
  4. महाराष्ट्र चुनाव: प्रचार के आखिरी दिन शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह पर साधा निशाना

महाराष्ट्र चुनाव: प्रचार के आखिरी दिन शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह पर साधा निशाना

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर हमला बोला।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 20, 2019 8:52 IST
Maharashtra Elections: Sharad Pawar hits out at Devendra Fadnavis over wrestler jibe | PTI
Maharashtra Elections: Sharad Pawar hits out at Devendra Fadnavis over wrestler jibe | PTI

पुणे: महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर हमला बोला। पवार ने इस मौके पर फडणवीस की ‘पहलवान’ वाली टिप्पणी के लिए एक बार फिर उन पर निशाना साधा। विपक्षी दलों की ताकत पर चुटकी लेते हुए फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र के चुनावी दंगल में विपक्ष का कोई ‘पहलवान’ नहीं है जो बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनौती दे सके।

फडणवीस के बयान पर पवार का पलटवार

पुणे जिले के इंदापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पवार ने मुख्यमंत्री के बयान कि विपक्षी खेमे में कोई पहलवान नहीं बचा है, का जिक्र किया। NCP ने इस सीट पर पूर्व कांग्रेस नेता और मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी हर्षवर्धन पाटिल के खिलाफ मौजूदा विधायक दत्तात्रेय भरणे को खड़ा किया है। उन्होंने पाटिल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपके पास कैसे पहलवान है। ऐसे जो कुछ दिन पहले किसी और के तालिब (कांग्रेस) थे तथा अब किसी और के तालिब (भाजपा) हैं।’

पवार ने शाह पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास हर जगह पहलवान हैं। मैं कहता हूं कि वे सभी पहलवान बच्चे हैं जो पहलवानी करना भी नहीं जानते। वह (फडणवीस) मुझ जैसे व्यक्ति को यह कहने की कोशिश कर रहे हैं जो महाराष्ट्र राज्य कुश्ती संघ का अध्यक्ष है।’ पवार ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उन पर हमला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पूरा दिन मेरा नाम लेने के बाद वे नींद में भी मेरा नाम लेते होंगे।’ 

‘आप मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया?’
पवार ने महाराष्ट्र के लिए उनके योगदान पर सवाल उठाने के वास्ते भी शाह पर हमला बोला। पवार ने कहा, ‘वे मुझसे पूछते हैं कि पवार साहब ने महाराष्ट्र के लिए क्या किया। आप सत्ता में हैं, आप सरकार में हैं और आप मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया? पूरा महाराष्ट्र जानता है कि मैंने क्या किया। क्या कोई पांच साल पहले तक अमित शाह को जानता था। मोदी जी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद शाह उनके पीछे चले। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो शाह दिल्ली तक उनके पीछे आ गए और अब वह मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया।’

किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया
पवार ने आरोप लगाया कि साल 2014 से लेकर अब तक फडणवीस सरकार के दौरान 16000 किसान आत्महत्याएं कर चुके हैं। इससे पहले पवार ने कर्जत-जामखेड़ से बीजेपी विधायक राम शिंदे पर निशाना साधा। पवार के पोते रोहित पवार अहमदनगर जिले की इस सीट से चुनावी शुरुआत कर रहे हैं। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement