मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पड़ने वाली कांदिवली ईस्ट विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित कर दिए है। इस सीट पर BJP के अतुल भाटखरकर 52354 वोटों से जीत हासिल की है। 2014 के चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाले अतुल भटकलकर के सामने कांग्रेस की अजंता राजपति यादव थे। इस बार बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही थी, जबकि पिछले विधानसभा चुनावों में चारों पार्टियों ने अलग-अलग भाग्य आजमाया था।
2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के अतुल भटखलकर ने बाजी मारी थी। उन चुनावों में अतुल को जहां 72427 वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह ठाकुर पर 31239 लोगों ने अपना भरोसा जताया था। शिवसेना इस सीट पर तीसरे नंबर पर फिसल गई थी और उसे 23354 वोट मिले थे, जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उम्मीदवार ऐडवोकेट अखिलेश मायाशंकर चौबे को 13193 वोटों से संतोष करना पड़ा था।