नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कलिना विधानसभा सीट बेहद अहम मानी जाती है। इस सीट पर शिवसेना का कब्जा रहा है और इस बार भी शिवसेना यहां अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब हो गई है। शिवसेना के संजय गोविंद पोटनिस ने चुनाव जीतकर फिर से कलिना विधानसभा सीट पर शिवसेना का परचम लहरा दिया है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जॉर्ज अब्राहम को 4931 वोटों से हराया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, शिवसेना के संजय गोविंद पोटनिस को 43250 जबकि कांग्रेस उम्मीदवार जॉर्ज अब्राहम को 38364 वोट मिले हैं। इसी के साथ जॉर्ज अब्राहम इस सीट पर नंबर दो की भूमिका में हैं। वहीं, नंबर तीन पर MNS के संजय रामचंद्रा रहे, जिन्हें 22382 वोट मिले हैं। बता दें कि संजय गोविंद बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार थे जबकि जॉर्ज अब्राहम कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रहे थे।
यह सीट महाराष्ट्र के मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र में आती है। वर्ष 2014 में इस सीट पर शिवसेना और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हुई थी और शिवसेना उम्मीदवार संजय गोविंद अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार बीजेपी के सिंह अमरजीत अवधनारायण को 1, 297 वोटों से हराया था। संजय गोविंद को कुल 30,715 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के सिंह अमरजीत अवधनारायण को कुल 29, 418 वोट मिले थे।
आपको बता दें कि 2014 में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूट गया था और दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। इस बार दोनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और मौजूदा शिवसेना विधायक संजय गोविंद बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार थे।