Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019
  4. Jogeshwari East Vidhan chunav Sabha Results Updates: शिवसेना के रविंद्र 58787 वोटों से जीत दर्ज की

Jogeshwari East Vidhan chunav Sabha Results Updates: शिवसेना के रविंद्र 58787 वोटों से जीत दर्ज की

2014 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो उस समय शिवसेना के रविंद्र दत्ताराम वायकर ने बीजेपी की उज्जवला मोदक को बड़े अंतर से मात दी थी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 25, 2019 11:18 IST
Jogeshwari East Vidhan Sabha Results
Image Source : INDIA TV Jogeshwari East Vidhan Sabha Results

मुंबई: महाराष्ट्र की जोगेश्वरी ईस्ट विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित कर दिए है। इस सीट पर शिवसेना के रविंद्र 58787 वोटों से जीत दर्ज की है। शिवसेना ने वर्तमान विधायक रविंद्र दत्ताराम वायकर पर एक बार फिर भरोसा जताया था। रविंद्र का मुकाबला कांग्रेस के सुनील बिसन कुमरे से था। पिछले चुनावों में जहां बीजेपी, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, वहीं इन चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन एवं कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। 

2014 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो उस समय शिवसेना के रविंद्र दत्ताराम वायकर ने बीजेपी की उज्जवला मोदक को बड़े अंतर से मात दी थी। उन चुनावों में रविंद्र को 72767 वोट मिले थे जबकि उज्जवला को 43805 मतों से संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस के राजेश प्रभुशंकर शर्मा 26617, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बालचंद्र गंगाराम अम्बुरे 11814 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिनकर हिरोजी तावड़े 2350 वोट पाने में कामयाब रहे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement