Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019
  4. वीर सावरकर पर फिर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने भारत रत्न देने के चुनावी वादे पर उठाए सवाल

वीर सावरकर पर फिर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने भारत रत्न देने के चुनावी वादे पर उठाए सवाल

पार्टी के एक नेता ने बताया कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जारी चुनाव घोषणापत्र में प्रदेश इकाई ने समाज सुधारकों-- ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भी यह सम्मान देने की मांग की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 17, 2019 12:02 IST
वीर सावरकर पर फिर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने भारत रत्न देने के चुनावी वादे पर उठाए सवाल- India TV Hindi
वीर सावरकर पर फिर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने भारत रत्न देने के चुनावी वादे पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: महाराष्ट्र बीजेपी के घोषणापत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न देने के वादे पर सियासी तकरार जारी है। कांग्रेस ने सावरकर को भारत रत्‍न देने की बीजेपी की मांग पर कटाक्ष किया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी गांधी के हत्यारे गोडसे को ये सम्मान देने की मांग क्यों नहीं करती।

मनीष तिवारी ने कहा, “मैं इसके जवाब में एक सवाल करना चाहूंगा, सावरकर ही क्यों, गोडसे क्यों नहीं? सावरकर महात्मा गांधी की हत्या मामले में एक आरोपी थे लेकिन गोडसे को तो दोषी ठहराया गया था इसलिए महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष में क्या एनडीए-बीजेपी सरकार किसी ऐसे व्यक्ति को सम्मानित करने जा रही है, जिसने महात्मा गांधी की हत्या का प्रयास किया था।“

उन्होंने आगे कहा, “1969 में, जब कपूर आयोग का गठन किया गया था, इसमें संभवतः पाया गया कि सावरकर और उनके कुछ अन्य सहयोगियों के पास 30 जनवरी 1948 को हुई घटना की पहले से ही जानकारी थी। अगर ये सब सही है तो सरकार को गंभीरता से सोचने की जरूरत है कि वे किस रास्ते पर जा रहे हैं।“

बता दें कि बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न दिये जाने का प्रस्ताव रखा था। पार्टी के एक नेता ने बताया कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जारी चुनाव घोषणापत्र में प्रदेश इकाई ने समाज सुधारकों-- ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भी यह सम्मान देने की मांग की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement