नई दिल्ली: महाराष्ट्र की हडपसर विधानसभा सीट शिरुर लोकसभा क्षेत्र में आती है। यहां भाजपा ने योगेश कुंडलिक और NCP ने चेतन विट्ठल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में बाजी एनसीपी के हाथ लगी। एनसीपी प्रत्याशी यहां 2820 वोटों से जीत गए।
बता दें कि योगेश कुंडलिक ने 2014 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी। तब उन्होंने शिवसेना के महादेव रामचंद्र को हराया था। गौरतलब है कि 2014 में भाजपा और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था लेकिन सरकार एक साथ बनाई थी।
2014 विधानसभा चुनावों में योगेश कुंडलिक को 82629 (37.87%) वोट मिले थी। वहीं, शिवसेना के महादेव रामचंद्र 52381 (24.01%) वोटों के साथ नंबर दो पर रहे थे। NCP के चेतन विट्ठल तब नंबर तीन पर थे, उन्हें 29947 (13.72) वोट मिले थे।