नई दिल्ली: महाराष्ट्र की धारावी विधानसभा सीट से शिवसेना ने आशीष वसंत मोरे को चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन कांग्रेस की गायकवाड वर्षा एकनाथ उनपर भारी पड़ीं। वर्षा एकनाथ ने उन्हें 11824 वोटों से हरा दिया। यहां आशीष वसंत का सीधा मुकाबला कांग्रेस की गायकवाड वर्षा एकनाथ से था। लेकिन, जैसे ही मतगणना शुरू हुई और रुझान आए वैसे ही वर्षा एकनाथ बाजी मारती दिखने लगी थीं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कांग्रेस की वर्षा एकनाथ को कुल 53915 जबकि शिवसेना ने आशीष वसंत मोरे को 42093 वोट मिले। वहीं, यहां से तीसरे नंबर पर रहे AIMIM के उम्मीदवार मनोज सांसरे को 13097 वोट मिले हैं। बता दें कि यहां से जीत हासिल करने वाले वर्षा एकनाथ ने 2014 के विधानसभा चुनावों में भी जीत हासिल की थी।
2014 में धारावी सीट पर कांग्रेस की गायकवाड़ वर्षा एकनाथ ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी। गायकवाड़ को 47718 को वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्ंवदी शिवसेना उम्मीदवार बाबूराव माने को 32390 वोट मिले थे। 2014 में धारावी सीट पर तीसरे नंबर पर बीजेपी की प्रत्याशी दिव्या ढोले रही जिन्हें 20763 वोट मिले थे।