नई दिल्ली: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार देर रात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 20 नाम शामिल हैं। पार्टी ने नंदूरबार (एसटी) सीट से मोहन पवन सिंह, मलाड वेस्ट से असलम शेख और कोल्हापुर नॉर्थ से चंद्रकांत जाधव को टिकट दिया है। इससे पहले पार्टी ने रविवार को 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली और गत मंगलवार को 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। पार्टी अब तक कुल 123 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन के तहत 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
फडणवीस के खिलाफ अभी भी उम्मीदवार नहीं
कांग्रेस अब तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। इससे पहले पार्टी ने रविवार को 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल था। उनको भोकर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं, पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी जिसमें कुल 52 नाम शामिल थे।
पृथ्वीराज के लोकसभा उपचुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम
दूसरी सूची में प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का है जिन्हें कराद दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया। इसी के साथ ही चव्हाण के सतारा लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार बनने की अटकलों पर विराम लग गया है। कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची के मुताबिक लातूर ग्रामीण से पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र धीरज देशमुख और सांगली से वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज पाटिल को टिकट दिया गया है।