नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चेंबूर विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार प्रकाश वैकुंठ ने 19018 वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकांत दामोदर को हराया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शिवसेना के प्रकाश वैकुंठ फटेरपेकर को कुल 53191 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के चंद्रकांत दामोदर हंदोरे को 34210 वोट मिले हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर यहां MNS प्रत्याशी रहे।
शिवसेना के प्रकाश वैकुंठ फटेरपेकर ने इस सीट से 2014 विधानसभा चुनावों में भी जीत हासिल की थी। उस वक्त भी उनके सामने कांग्रेस के चंद्रकांत दामोदर हंदोरे ही थे और अब एक बार फिर से प्रकाश वैकुंठ ने जीत हासिल की है। फर्क सिर्फ यह है कि साल 2014 के विधानसभा चुनावों में प्रकाश वैकुंठ फटेरपेकर ने चंद्रकांत दामोदर हंदोरे को 10027 वोटों से हराया था और इस बार 19018 वोटों से हराया है।
2014 के चुनावों में प्रकाश वैकुंठ फटेरपेकर को कुल 47, 410 वोट मिले थे जबकि चंद्रकांत दामोदर हंदोरे को कुल 37,383 वोट मिले थे। वहीं आरपीआई के दीपक सदाशिव निकल्जे को करीब 36,500 से ज्यादा वोट मिले थे।