मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सामने हैं लेकिन राज्य तथा केंद्र सरकार में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक फैसला नहीं हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी शिवसेना को 126 सीटें देने को तैयार है, जबकि खुद 162 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना की आधी सीटों की मांग पर भारतीय जनता पार्टी राजी नहीं है, भाजपा को शिवसेना का 50:50 फार्मूला मंजूर नही हैं। सूत्रों के मुताबिक सीटों के बंटवारे और गठबंधन पर अंतिम फैसला रविवार को हो सकता है क्योंकि रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं, मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी मौजूद रहने की संभावना है। अमित शाह 22 सितंबर को मुंबई के दौरे पर होंगे।
शिवसेना को 126 सीट देने की खबर पर शिवसेना नेता अनिल देसाई ने किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, उन्होंने एक टीवी चैनल से बात के दौरान कहा कि दोनो पार्टियों के बीच गठबंधन बना रहेगा और सीटों पर फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच होने वाली बैठक में होगा।