महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ बीजेपी की अटगी गठबंधन की गाड़ी आज आगे बढ़ सकती है। महाराष्ट्र के उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए अमित शाह ने बैठक बुलाई है। 1 बजे सीएम फडणवीस के अलावा महाराष्ट्र कोर ग्रुप अमित शाह और नड्डा के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा शिवसेना के साथ सीटों के बटवारे पर भी बैठक में चर्चा होगी। बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे।
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने उनकी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे पर कहा था कि यह बंटवारा भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है। बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। लेकिन अभी तक दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। आज होने वाली बैठक में इस पर कोई फैसला होने की उम्मीद है।