Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019
  4. Maharashtra Elections: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, वीर सावरकर को भारत रत्न दिलाने का होगा प्रयास

Maharashtra Elections: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, वीर सावरकर को भारत रत्न दिलाने का होगा प्रयास

हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना के साथ गठबंधन किया है और 288 में से 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 15, 2019 11:36 IST
Bharat Ratna for Veer Savarkar BJP promise in Maharashtra Election manifesto
Image Source : AGENCY Bharat Ratna for Veer Savarkar BJP promise in Maharashtra Election manifesto

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, पार्टी ने घोषणा पत्र में बिजली, पानी, रोजगार और सड़क की बात कही है और साथ में वीर सावरकर को भारत रत्न दिलाने का प्रयास करने की भी बात कही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना के साथ गठबंधन किया है और 288 में से 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में जो मुख्य बातें कही हैं वह इस तरह से हैं।

  1. महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले और वीर सावरकर को भारतरत्न मिले इसका प्रयास किया जाएगा
  2. आने वाले पांच वर्षों में महाराष्ट्र के सूखामुक्त किया जाएगा, 167 टीएमसी पानी मराठवाड़ा और उत्तर महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त इलाकों में भेजा जाएगा
  3. मराठवाड़ा वॉटर ग्रिड से 11 बांधों को जोड़ा जाएगा. मराठवाड़ा में पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति की जाएगी
  4. आने वाले पांच वर्षों में खेती को लिए सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति की जाएगी। 12 घंटे बिजली खेती को लिए दी जाएगी।
  5. 1 करोड़ रोज़गार दिए जाएंगे
  6. एक करोड़ परिवारों को महिला बचतगट से जोड़कर रोज़गार के अवसर निर्माण किए जाएंगे
  7. 2022 तक हर व्यक्ति को घर और पीने का शुद्ध जल दिया जाएगा
  8. इंप़फ्रास्ट्रकचर प्रोजेक्ट के लिए 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा
  9. पांच वर्षों में सड़कों का बेहतरीन निर्माण और रख रखाव किया जाएगा
  10. ग्रामीण इलाकों में 30000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा
  11. भारत नेट और महानेट के जरिए संपूर्ण महाराष्ट्र को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा
  12. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना के तहत हर किसी को स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी. कोई भी वंचित नहीं रहेगा
  13. पूर्व सैनिक, शहीदों को परिवार जनों का उचित पुनर्वास किया जाएगा
  14. प्रकल्प बाधित लोगों का उचित पुनर्वास किया जाएगा
  15. कृष्णा - कोयना आदि अन्य नदियों को बाढ़ का पानी पश्चिम महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों में भेजा जाएगा
  16. क्वालिटी और मूल्य आधारित शिक्षा दी जाएगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement