नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर शिवसेना के तुकाराम रामकृष्णा काटे को एनसीपी के नवाब मलिक के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मतगणना शुरू होने के साथ ही यह दोनों के बीच का यह मुकाबला एनसीपी के नवाब मलिक के हक में झुकने लगा था। फिर जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी नवाब मलिक भी अपनी जीत की ओर आगे बढ़ने लगे।
एनसीपी के नवाब मलिक ने शिवसेना के तुकाराम रामकृष्णा को 12751 वोटों के अंतर से हराया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, एनसीपी के नवाब मलिक को 65068 वोट वोट मिल जबकि दूसरे नंबर पर रहे शिवसेना के तुकाराम रामकृष्णा को 52243 वोट मिले। बता दें कि तुकाराम रामकृष्णा काटे बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार हैं। वहीं, नवाब मलिक इस सीट पर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के उम्मीदवार हैं।
2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर शिवसेना और एनसीपी के इन्हीं दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी। तब शिवसेना के तुकाराम रामकृष्णा काटे ने एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक को 1007 वोटों के अंतर से हरा दिया था। तुकाराम रामकृष्णा काटे को कुल 39,966 वोट मिले थे जबकि नवाब मलिक को 38,959 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी उम्मीदवार विट्ठल अम्बाजी करीब 23 हजार सात सौ वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे।