Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. बाबूलाल गौर ने कांग्रेस के जीतने की भविष्यवाणी की, वीडियो वायरल

बाबूलाल गौर ने कांग्रेस के जीतने की भविष्यवाणी की, वीडियो वायरल

गौरतलब है कि गौर अपने बयान से अपनी पार्टी की पहले भी कई बार किरकिरी करा चुके हैं। भोपाल उत्तर से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रत्याशी आरिफ अकील ने भी कैमरों की परवाह किये बिना बाबू लाल गौर के कांग्रेस ज्वाइन नहीं करने पर दुख जता डाला।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 30, 2018 8:52 IST
बाबूलाल गौर ने कांग्रेस के जीतने की भविष्यवाणी की, वीडियो वायरल
बाबूलाल गौर ने कांग्रेस के जीतने की भविष्यवाणी की, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में चुनाव खत्म होने के दूसरे ही दिन सियासत गरमा गई। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कांग्रेस के प्रत्याशी को कांग्रेस की जीत के लिए बधाई दे रहे हैं। दरअसल बीजेपी ने बढ़ती उम्र की वजह से बाबू लाल गौर का टिकट काट दिया था जिस वजह से बाबू लाल गौर अपनी ही पार्टी से नाराज़ चल रह हैं।

एमपी के पूर्व सीएम बाबू लाल गौर के वायरल हो रहे इस वीडियो ने बीजेपी को सकते में ला दिया है। दरअसल वोट पड़ने के एक दिन बाद कांग्रेस के विधायक और भोपाल से चुनाव लड़ रहे आरिफ अकील बाबूलाल गौर से मिलने के लिए पहुंचे। यहां पर गौर ने अकील को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने आरिफ अकील से कहा, कांग्रेस की सरकार आ रही है और आप मंत्री बन रहे हैं।

गौरतलब है कि गौर अपने बयान से अपनी पार्टी की पहले भी कई बार किरकिरी करा चुके हैं। भोपाल उत्तर से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रत्याशी आरिफ अकील ने भी कैमरों की परवाह किये बिना बाबू लाल गौर के कांग्रेस ज्वाइन नहीं करने पर दुख जता डाला।

बता दें कि टिकट बंटवारे में बढ़ती उम्र की वजह से बीजेपी ने बाबू लाल गौर को इस बार टिकट नहीं देने का फैसला किया था जिसकी वजह से बाबू लाल गौर पार्टी और सरकार से खासे नाराज़ हो गये थे। गौर ने अपनी बहू, महापौर कृष्णा गौर के लिए पार्टी से टिकट की मांग की थी और साथ में ये भी ऐलान कर दिया था कि पार्टी चाहे उनकी बहू को टिकट दे या ना दे कृष्णा गौर निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगीं।

कांग्रेस ने भी कृष्णा गौर को टिकट देने की पेशकश की जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें टिकट दे दिया। इसी वजह से बाबूलाल गौर कांग्रेस नेता को शुक्रिया कह रहे थे। बाद में आरिफ अकील से जब इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं गौर साहब से आशीर्वाद लेने आया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement