छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बंटवारे की राजनीति की है और इसी आधार पर चुनावी गणित भिड़ाया है, इसलिए इसे माफ नहीं करना चाहिए। मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश अब विकास की छलांग लगाने के लिए तैयार है। वहीं, कांग्रेस नेता राज बब्बर के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के नेता मोदी से मुकाबला नहीं कर पाते तो मां को राजनीति में घसीटते हैं। उन्होंने कहा कि जिस मां को राजनीति का ‘र’ नहीं मालूम, कांग्रेस के नेता उसे गाली दे रहे हैं।
‘कांग्रेस में जमानत बचाने की कोशिश शुरू’
छतरपुर में जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘जैसे-जैसे चुनाव का आखिरी दौर निकट आता जा रहा है, भाजपा का उत्साह बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस के खेमे में सरकार बनाने के सपने नहीं रह गए हैं। अब कांग्रेस में जमानत बचाने की कोशिश शुरू हो गई है।’ मोदी ने कहा कि शिवराज सरकार ने राज्य में बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले जनता ने कांग्रेस को चुन-चुनकर हार का मुंह दिखाया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज में खाई पैदा करना, बंटवारा करना कांग्रेस की मुख्य रणनीति थी और जाति-पाति का खेल खेलने वालों ने ही आपके सपनों को चूर-चूर किया था।
‘कांग्रेस के लोगो, मोदी से मुकाबले करने की आपकी ताकत नहीं’
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस और शिवराज के 15 साल के राज को तराजू से तौलकर देखिए। चुनाव के आखिरी दौर में हम प्रवेश कर रहे हैं, जैसे-जैसे आखिरी दौर निकट आ रहा है, बीजेपी का उत्साह बढ़ रहा है। कांग्रेस के खेमे में सरकार बनाने के सपने नहीं हैं, वहां कौन किसकी जमानत बचाएगा, ये चिंता का विषय है। कांग्रेस के लोगो, मोदी से मुकाबले करने की आपकी ताकत नहीं है। पिछले 18 सालों से सीना तानकर आपको चुनौती देता आया हूं।’
‘क्वात्रोची मामा को भी याद कर लो’
शिवराज पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे हमलों पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘शिवराज को मामा कहते देख, कांग्रेस के लोगों ने शकुनि मामा को याद कर लिया। शिवराज को गाली देने से पहले क्वात्रोची मामा को भी याद कर लो। आज मोदी की ताकत देखिए, नोटों की हेराफेरी में जमानत पर जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। आपकी 4 पीढ़ी, चायवाले के 4 साल। हमने देश को कहां से कहां पहुंचा दिया, उसकी चर्चा करने को तैयार नहीं हैं।’
‘मुझसे भिड़ने की बजाय मां को गाली दे रहे’
प्रधानमंत्री मोदी ने राज बब्बर की टिप्पणी पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब किसी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं होता तो वह किसी और की मां का अपमान करने लगता है। मोदी ने बब्बर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘आजादी के बाद जिसने इतने साल राज किया, उस पार्टी के जिम्मेदार लोग मोदी के साथ भिड़ने के बजाए, मोदी की मां को गाली दे रहे हैं। कांग्रेस में नरेंद्र मोदी से लड़ने की ताकत नहीं है, क्या मोदी की मां का अपमान करने से उनकी जमानतें बची रहेगीं?’
क्या कहा था राज बब्बर ने?
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राज बब्बर ने इंदौर में गुरुवार को चुनावी रैली के दौरान पीएम को मनहूस बताते हुए डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत की तुलना उनकी मां से की थी। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए राज बब्बर ने कहा था, 'वह अपने भाषणों में अक्सर कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना गिर गया है कि उसकी उम्र प्रधानमंत्री (तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह) के करीब जा रहा है। प्रधानंत्री महोदय, आपने तो इज्जत से नाम नहीं लिया था लेकिन हम कहना चाहेंगे कि अब रुपया आपकी पूज्यनीय माता जी की उम्र (करीब 97 साल) के करीब पहुंच गया है।'