Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. चुनाव आते ही राम नाम का कटोरा लेकर निकल पड़ती है भाजपा: राज बब्बर

चुनाव आते ही राम नाम का कटोरा लेकर निकल पड़ती है भाजपा: राज बब्बर

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर भाजपा की नीयत पर सवाल उठाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि चुनाव आते ही भाजपा इसके नाम पर मतदाताओं को ठगने की कोशिश शुरू कर देती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 22, 2018 15:40 IST
Raj Babbar
Raj Babbar

इंदौर: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर भाजपा की नीयत पर सवाल उठाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि चुनाव आते ही भाजपा इसके नाम पर मतदाताओं को ठगने की कोशिश शुरू कर देती है। अभिनय से राजनीति में आए बब्बर ने कहा, "भाजपा ने भगवान राम को कभी आस्था की नजर से नहीं देखा। जब भी कहीं चुनाव होते हैं, भाजपा राम नाम का कटोरा लेकर घूमना शुरू कर देती है।"

उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा की ठगी की कोशिशों को मतदाताओं ने पहचान लिया है। भाजपा कहती है-मंदिर हम बनायेंगे, लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे। लोग समझ चुके हैं कि उनके (भाजपा नेताओं के) मुंह में राम और बगल में छुरी है।" बब्बर ने एक सवाल पर कहा, "कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण का न तो कभी विरोध किया है, न ही आगे करेगी।" 'उन्होंने कहा, "सब लोग चाहते हैं कि भगवान राम का मंदिर बने। मुझे तो लगता है कि अब मुसलमान भी चाह रहे हैं कि यह मंदिर बने। लेकिन चूंकि संबंधित मामला अभी उच्चतम न्यायालय में लम्बित है। इसलिये शीर्ष अदालत ही फैसला करेगी कि यह मंदिर कहां बनेगा।"

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा की आयोजित हालिया सभाओं में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे हमले किये थे। इसपर पलटवार करते हुए बब्बर ने कहा, "जो व्यक्ति मंदिर छोड़कर राजनीति में चला आया है, उसके बारे में भला क्या कहा जाये। आदित्यनाथ से पूछा जाना चाहिये कि क्या वह अपने गेरुआ वस्त्रों की गरिमा को निभा रहे हैं?" अक्सर बागी तेवर दिखाने वाले भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदा सियासी स्थिति को लेकर किये गये सवाल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, "भाजपा ने सिन्हा के सम्मान को ठेस पहुंचायी है। भाजपा के अंदर मौजूद छद्म नेता उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement