मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। 28 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होगी और 26 नवंबर की शाम 5 बजे से यहां चुनाव प्रचार पर विराम लग जाएगा। ऐसे में BJP प्रदेश में चुनाव प्रचार की समय सीमा के आखिरी पल तक लोगों को लुभाने की कोशिश में है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बारे में BJP ने ट्वीट कर जानकारी दी है। BJP की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि पीएम मोदी प्रदेश में रविवार को पहली जनसभा को तीन बजे विदिशा में संबोधित करेंगे। वहीं, दूसरे जनसभा को शाम 5:30 बजे जबलपुर में संबोधित करेंगे।
इसके अलावा BJP के ट्वीट में पीएम मोदी की राजस्थान जनसभा के बारे में भी जानकारी दी गई है। दरअसल, पीएम मोदी मध्यप्रदेश में जनसभा करने से पहले राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यहां अलवर में पीएम मोदी 11:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे।
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज बैतूल और छिदवाड़ा जिले में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंजाब के मंत्री नवजोत सिद्धू भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।