Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. शिवराज के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कंप्यूटर बाबा को दिगंबर अखाड़ा ने निष्कासित किया

शिवराज के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कंप्यूटर बाबा को दिगंबर अखाड़ा ने निष्कासित किया

विधानसभा चुनावों के ठीक पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कंप्यूटर बाबा को बड़ा झटका लगा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 01, 2018 13:42 IST
Computer Baba expelled from Digambar Akhara | Facebook
Computer Baba expelled from Digambar Akhara | Facebook

भोपाल: विधानसभा चुनावों के ठीक पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कंप्यूटर बाबा को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंप्यूटर बाबा को दिगंबर अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। दिगंबर अखाड़ा के पदाधिकारी नरेंद्र गिरी ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि निष्कासन के बाद अब कंप्यूटर बाबा प्रयागराज में आयोजित कुंभ में अखाड़े की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। निष्कासन के चलते अब बाबा को कुंभ 2019 में अखाड़े की तरफ से जमीन भी नहीं दी जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखाड़ा परिषद ने निष्कासित होने के बाद अब कंप्यूटर बाबा को कुंभ में किसी आम साधु-संत की तरह ही शामिल होना पड़ेगा। अखाड़े ने आरोप लगाया है कि बाबा ने अपने व्यक्तिगत हित साधने के लिए अखाड़े और साधु समाज का दुरुपयोग किया है। आपको बता दें कि किसी भी अखाड़े से निष्कासन के बाद साधु को सभी 13 अखाड़ों से निष्कासित माना जाता है। शिवराज सरकार के खिलाफ नर्मदा के मुद्दे पर मोर्चा खोलने वाले कंप्यूटर बाबा के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

आपको बता दें कि कंप्यूटर बाबा को शिवराज सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था। हालांकि पिछले कुछ दिनों से उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्होंने मंत्री पद भी छोड़ दिया और चुनावी मौसम में शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसके बाद उन्होंने इंदौर और ग्वालियर में संत समागम भी किया था। इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में भी उन्होंने मध्य प्रदेश की सत्ता से शिवराज सरकार को हटाने का संकल्प जताया था। शिवराज सरकार से उनका यह विरोध नर्मदा के मुद्दे पर था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement