Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. विधानसभा चुनाव: मध्य प्रदेश में भाजपा ने जारी किया अपना ‘दृष्टिपत्र’, जानें खास बातें

विधानसभा चुनाव: मध्य प्रदेश में भाजपा ने जारी किया अपना ‘दृष्टिपत्र’, जानें खास बातें

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भोपाल में भाजपा का यह घोषणा पत्र जारी किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 17, 2018 13:06 IST
Madhya Pradesh Assembly Elections
Madhya Pradesh Assembly Elections

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भोपाल में भाजपा का यह घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने अपने इस घोषण पत्र को दृष्टि पत्र नाम दिया है। भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में युवाओं के लिए रोजगार, महिला सशक्तिकरण, जनकल्याण पर जोर दिया है।

इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'हमने 2013 के संकल्प पत्र में शामिल चीजों को पूरा करने के साथ-साथ कई और योजनाओं की शुरुआत की है। ऐसे ही 2018 में इस संकल्प पत्र के अलावा हम लोगों के विकास के लिए और भी नई और जरूरी योजनाएं लाते रहेंगे।' शिवराज ने कहा कि हमने एक तरफ विकास का रोडमैप और दूसरी तरफ समाज के हर वर्ग की कल्याण की रूपरेखा पेश की है।

भाजपा ने जनता से किए ये वादे

  • सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जमाफ 
  • जन आयोग बनाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम 
  • बेरोजगारों को 10 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा
  • सरकार बेघरों को 2.50 लाख रुपये का अनुदान देगी 
  • बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये की मदद देगी
  • महिलाओं की पेंशन 300 से बढ़ाकर 1000 करेंगे 
  • रसोई गैस पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी
  • नर्मदा पथ बनाया जाएगा और नदियों की सफाई की जाएगी
  • गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
  • परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप
  • हर ग्राम पंचायत में गोशाला खोली जाएगी
  • सरकारी परिसर में आरएसएस की शाखा पर प्रतिबंध लगेगा 

चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज :

विधानसभा चुनाव 2018

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018

लोकसभा चुनाव 2019

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement