नई दिल्ली: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सत्तारूढ भाजपा को शिकस्त देते हुए 114 सीटों पर जीत के साथ बहुमत के जादुई आंकड़े के लगभग पास पहुंच गयी। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था। एक राजनीतिक दल को साधारण बहुमत हासिल करने के लिए 116 सीटें जीतने की जरूरत है। राज्य की 230 में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं जबकि 109 सीटों पर भाजपा की जीत हुई है। हालांकि कांग्रेस को बहुजन समाज पार्टी के 2 विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। चुनाव आयोग ने राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, चलिए जानते हैं किस विधानसभा सीट पर किस पार्टी के किस नेता की जीत हुई है।
मध्य प्रदेश में जीतने वाले सभी विधायकों की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें