नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान और नतीजों की तारिख का ऐलान कर दिया है। इन 5 राज्यों यानि में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला और सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों वाला राज्य मध्य प्रदेश है। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और 11 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।
230 सीटों में 35 अनुसूचित जाती और 47 अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित
2013 विधानसभा चुनावों के दौरान मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस समेत कुल 6 राष्ट्रीय पार्टियों और 9 राज्य की पार्टीयों ने हिस्सा लिया था। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक राज्य की सभी 230 सीटों के लिए चुनाव हुआ था। राज्य की 230 सीटों में 148 सीटें अनारक्षित थीं जबकि 35 सीटें अनुसूचित जाती और 47 सीटें अनुसूचित जनजाती के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थीं।
मध्य प्रदेश मे पिछली बार 72.07 प्रतिशत मतदान हुआ था
चुनाव आयोग के मुताबिक 2013 के चुनावों में मध्य प्रदेश में कुल 4,66,36,788 वोट थे जिनमें 3,36,12,951 वोट डाले गए थे, यानि कुल मतदान 72.07 प्रतिशत दर्ज किया गया था। राज्य में कुल 53942 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे और कुल मतदान में से 39506 वोट रद्द भी हुए थे।
2080 उम्मीदवारों की जमानत हुई थी जब्त
2013 के विधानसभा चुनावों के दौरान मध्य प्रदेश में सभी दलों और निर्दलीयों को मिलाकर कुल 2583 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इनमें से 2080 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। जीतने वाले 230 उम्मीदवारों में 200 पुरुष और 30 महीला उम्मीदवार थे।
2013 में BJP और कांग्रेस को कितनी सीटें?
चुनाव आयोग के मुताबिक 2013 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में जिन 230 उम्मीदवारों की जीत हुई थी उनमें 165 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के थे और 58 उम्मीदवार कांग्रेस के थे। 4 सीटों पर मायावती के बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जीते थे और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी थी।
2013 में किस पार्ट को कितने वोट?
पार्टियों को मिले वोटों की बात करें तो 2013 के दौरान राज्य में सबसे अधिक भारतीय जनता पार्टी को 44.88 प्रतिशत, कांग्रेस को 36.38 प्रतिशत और बहुजन समाज पार्टी को 6.29 प्रतिशत वोट मिले थे। बाकी वोट अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिले थे।