नई दिल्ली: मध्य प्रदेश चुनाव में मजहब के नाम पर वोट मांगने का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है कि सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का ये नया वायरल वीडियो है जिसमें उन्हें मुसलमानों के 90 फीसदी वोट नहीं मिलने की सूरत में हार का डर सता रहा है। वायरल वीडियो में कमलनाथ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से पिछले चुनावों में मुसलमानों के वोट का हिसाब लगाने को कह रहे हैं। उस सूरत-ए-हाल की पड़ताल करने को कह रहे हैं जिसमें महज 50 से 60 फीसदी मुसलमान ही वोट के लिए अपने घरों से निकले और नतीजे के तौर पर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा।
वीडियो में मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ मुसलमानों से मीटिंग कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि अगर 90 फीसदी मुसलमानों का वोट नहीं मिला तो बड़ा नुकसान हो जाएगा। कमलनाथ अपनी बैठक में शामिल लोगों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं से आगाह रहने के लिए भी कहते हैं। कमलनाथ ने अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि पिछले चुनाव में मुस्लिम बहुल इलाकों में 90 प्रतिशत मतदान क्यों नहीं हुआ, इसकी वे जांच करें।
इस वीडियो में कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ उन कारणों की तहकीकात पर जोर दे रहे हैं। जिसकी वजह से 90 फीसदी मुसलमानों की जगह सिर्फ 60 प्रतिशत मुसलमानों ने ही वोट डाले।
देखें वीडियो-
कमलनाथ के इस वायरल वीडियो पर अब हंगामा मच गया है। बीजेपी ने कमलनाथ पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा है कि कमलनाथ मुस्लिम वोट बैंक के लिए साजिश कर रहे हैं। वे मुस्लिमों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग में शिकायत करेगी और पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करेगी।
कमलनाथ के इस वीडियो से पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो आरएसएस के खिलाफ विवादित बातें कहते देखे-सुने गए थे। कहा तो ये भी जा रहा है कि नया वीडियो भी उसी का अगला हिस्सा है।