नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नए बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस को सफाई देनी पड़ रही है। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उनके भाषण से कांग्रेस के वोट कटते हैं, इसलिए वे पार्टी की रैलियों में नहीं जाते हैं। दिग्विजय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा था कि जिसको भी पार्टी का टिकट मिले, चाहे दुशमन को ही टिकट क्यों ने मिले उसको जिताओ, उन्होंने आगे कहा कि मेरा काम केवल एक, कोई प्रचार नहीं, कोई भाषण नहीं, मेरा भाषण देने से तो कांग्रेस के वोट कटते हैं, इसलिए मैं जाता नहीं।
दिग्विजय के इस बयान पर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि उन्हें नहीं बता कि किस संदर्भ में दिग्विजय सिंह ने ये बयान दिया है।
हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कम से कम अपने नेता की इज्जत करें, उन्होंने आगे कहा कि सोचा नहीं था कि कांग्रेस अपने नेता की ऐसी दुर्दशा करेगी।