Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. इंडिया टीवी-सीएनएक्स सर्वे: मध्य प्रदेश में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार

इंडिया टीवी-सीएनएक्स सर्वे: मध्य प्रदेश में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार

230 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 128 (+/-10) सीटें जीत सकती है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी 85 (+/- 10)सीटें जीत सकती है

Reported by: India TV News Desk
Updated : October 11, 2018 21:21 IST
IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018
IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी अगले महीने होनेवाले विधानसभा चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल कर सकती है। इंडिया टीवी के लिए सीएनएक्स द्वारा किए गए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में यह पूर्वानुमान लगाया गया है।

230 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 128 (+/-10) सीटें जीत सकती है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी 85 (+/- 10)सीटें जीत सकती है। बहुजन समाज पार्टी 8 सीटें जीत सकती है जबकि 'अन्य' के खाते में 9 सीटें जा सकती हैं। 'अन्य' में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, समाजवादी पार्टी, वाम दल और निर्दलीय शामिल हैं।

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

2013 में संपन्न पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 165 सीटें जीती थी, कांग्रेस 58 सीटें जीतने में कामयाब रही थी, बीएसपी को 4 जबकि 'अन्य' तीन सीटों पर विजयी रहे थे। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होंगे और चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

वोट शेयर की बात करें, तो बीजेपी को 42.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं, कांग्रेस को 37.19 फीसदी, बीएसपी को 7.7 फीसदी और 'अन्य' को 12.61 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं।

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

2013 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 44.88 फीसदी और कांग्रेस को 36.38 फीसदी वोट मिले थे। इस सर्वे से साफ है कि बीजेपी के वोट शेयर में 2.38 फीसदी की गिरावट हो सकती है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स चुनाव पू्र्व सर्वेक्षण 16 से 60 साल के 9240 पुरुषों और महिलाओं के बीच एक संरचित प्रश्नावली के द्वारा किया गया। सर्वे टीम ने 230 विधानसक्षा क्षेत्रों में से 77 का दौरा किया और जनसंख्या, पेशा और प्रवास को ध्यान में रखते हुए लोगों का चयन किया। इन पूर्वानुमानों में 2.5 फीसदी का मार्जिन एरर हो सकता है।

क्षेत्रवार अनुमानों की बात करें तो यह सर्वे दर्शाता है कि चंबल संभाग की 34 सीटों में से बीजेपी 15 सीटें जीत सकती है, कांग्रेस-12, बीएसपी-4, अन्य को तीन सीटें मिल सकती है।

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

मालवा निमाड़ क्षेत्र की 72 सीटों में से बीजेपी 45 सीटें जीत सकती हैं, कांग्रेस-24 और अन्य के खाते में तीन सीटें जा सकती हैं।

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

बघेलखंड में जहां विधानसभा की 52 सीटें हैं, बीजेपी 25 सीटें जीत सकती है, कांग्रेस को 21 सीटें मिलने का अनुमान है, बीएसपी-4 और अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं।

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

भोपाल संभाग में जहां 22 सीटें हैं, बीजेपी 12 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस को 10 सीटें मिलने का अनुमान है।

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

महाकौशल में विधानसभा की 50 सीटें हैं, यहां बीजेपी को 31 सीटें मिलने का अनुमान है, कांग्रेस 18 सीटें जीत सकती है जबकि अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है।

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

इस सर्वे में 40.35 फीसदी लोगों ने कहा कि वे शिवराज सिंह चौहान को बतौर मुख्यमंत्री चाहते हैं जबकि 22.19 फीसदी लोगों ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को और  18.08 फीसदी लोगों ने कांग्रेस नेता कमल नाथ को सीएम के रूप में पसंद किया है।

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

इस सर्वे के दौरान कांग्रेस समर्थकों से जब यह पूछा गया कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वे किस नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना पसंद करेंगे? इस पर 42.62 फीसदी लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पसंद किया जबकि 35.91 फीसदी लोगों ने कमल नाथ को पसंद किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तीसरे नंबर पर रहे और केवल 10.05 फीसदी लोगों ने उन्हें सीएम के तौर पर देखना पसंद किया।

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

यह पूछे जाने पर कि एक मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह चौहान के प्रदर्शन को आप कैसे आंकते हैं?, 30.42 फीसदी लोगों ने ‘बहुत अच्छा’ कहा, 10.8 फीसदी लोगों ने ‘अच्छा’ कहा, 22.30 फीसदी लोगों ने ‘खराब’ बताया, 14.34 फीसदी लोगों ने ‘बहुत खराब’, 16.14 फीसदी लोगों ने औसत और 6 फीसदी लोगों ने कहा-कुछ नहीं कह सकते।

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

यह पूछे जाने पर आनेवाले चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या रहेगा? 29.11 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बताया, 27.42 फीसदी लोगों ने कहा-विकास, 11.91 फीसदी लोगों ने भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बताया, 10.45 फीसदी लोगों ने ईंधन की बढ़ी कीमत और केवल 1.3 फीसदी लोगों ने राफेल सौदे को इस चुनाव में बड़ा मुद्दा बताया।

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

IndiaTV-CNX Opinion Poll on Madhya Pradesh Elections 2018

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement