नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर जो बयान दिया उसकी वजह से नया बवाल पैदा हो गया है। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के युवाओं को लुभाने के लिए बड़ा दांव चलते हुए कहा राज्य में 70 फीसदी नौकरी मध्यप्रदेश के स्थानीय लोगों को ही मिलेगी, यूपी-बिहार के लोगों को वजह से एमपी के युवाओं को नौकरी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश उन्हीं कंपनियों को इंसेंटिव मिलेगा जो 70 फीसदी नौकरी स्थानीय लोगों को देंगी।
कमलनाथ के इस बयान को उत्तर प्रदेश के नेता और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने विभाजनकारी बताया, उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी कोई भी काम कर सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश के एक और भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कमलनाथ का आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस की हमेशा से नीति रही है कि फूट डालो और राज करो। बिहार में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने भी कमलनाथ के बयान का विरोध किया और कहा देश में कोई कहीं भी जाकर रोजगार कर सकता है, उन्होंने कहा कि कमलनाथ का ये बयान कांग्रेस की असली मानसिकता दर्शा रही है।
कमलनाथ के बयान की समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड ने भी निंदा की है। समाजवादी पार्टी प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा कि राहुल गाधी उत्तर प्रदेश से चुनाव क्यों लड़ते हैं वहीं जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को ज्यादा काबिल बताया। बिहार में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मनोज झान ने बयान को देश के मिजाज के विपरीत बताया है।