Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. 'आप की अदालत' में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएंगे'

'आप की अदालत' में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएंगे'

'बीजेपी न केवल विधानसभा चुनाव जीतेगी बल्कि उसे शानदार बहुमत मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में जब बीजेपी चौथी बार सरकार बनाएगी तो आप मुझे आप की अदालत में आमंत्रित करेंगे।'

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 27, 2018 23:48 IST
Chunav Manch: "We will retain power in MP with a comfortable majority", CM Shivraj Singh Chouhan tel- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Chunav Manch: "We will retain power in MP with a comfortable majority", CM Shivraj Singh Chouhan tells Aap Ki Adalat 

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी अगले महीने होनेवाले विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और प्रदेश में लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी। आज शाम भोपाल में रजत शर्मा के शो आप की अदालत में चौहान ने कहा, 'बीजेपी न केवल विधानसभा चुनाव जीतेगी बल्कि उसे शानदार बहुमत मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में जब बीजेपी चौथी बार सरकार बनाएगी तो आप मुझे आप की अदालत में आमंत्रित करेंगे।'

 
प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं 
चौहान ने यह भी कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं कहीं और जाने को इच्छुक नहीं हूं। मैं पिछले 13 साल से राज्य की जनता के लिए काम कर रहा हूं और इसे जारी रखना चाहता हूं। मैं प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं। केवल नरेंद्र मोदी जी ही इस कुर्सी के योग्य हैं।
 
 राहुल गांधी अपने आप में फन मशीन हैं
राहुल गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी को 'घोषणा मशीन' कहे जाने पर चौहान ने कहा, ' राहुल गांधी अपने आप में फन मशीन हैं। वे मध्य प्रदेश आए और कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो 'मेड इन चित्रकूट' सामानों का निर्माण होगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं वे आज तक 'मेड इन अमेठी' नहीं बना पाए। इस प्रदेश के लोगों को इतनी आसानी से बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।'
 


 मध्य प्रदेश काफी विकसित हुआ 
चौहान ने दावा किया कि मध्य प्रदेश की जनता की स्थितियों में काफी सुधार हुआ है। 'प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, खेती में उत्पादन दोगुना से ज्यादा हुआ है, मध्य प्रदेश पहले बीमारू राज्य कहा जाता था, अब यह काफी विकसित हुआ है।'
 

गरीबी को खत्म करना चाहता हूं
रजत शर्मा द्वारा यह पूछे जाने पर कि आप पिछले 13 साल से राज्य में शासन कर रहे हैं, क्या कोई थकान या ऊब महसूस नहीं होती, मुख्यमंत्री ने कहा, 'यज्ञ अधूरा है। मैं राज्य से गरीबी को खत्म करना चाहता हूं।'
 

हिंसा की घटनाएं 'षड्यंत्र' का परिणाम
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की घटनाएं उनलोगों के 'षड्यंत्र' का परिणाम थीं जो लोग किसान नहीं थे। उन्होंने कहा कि वे लोग राजनीतिक तत्व थे।
 
जनता के साथ धोखा नहीं किया
राज्य की जनता के साथ धोखा करने के विपक्ष के आरोपों पर चौहान ने कहा, 'कोई नेता जनता के साथ 13 साल के लंबे अर्से तक धोखा नहीं कर सकता। अगर मैं लोगों के साथ धोखा कर रहा होता तो मैं लोगों के बीच जाने और उनसे मिलने में सक्षम नहीं हो पाता। मेरी जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान लोग आधी रात के बाद सुबह 3.45 तक मेरा इंतजार करते थे।'
 

फिर से जनता के बीच जा रहा हूं
चौहान ने कहा, जन आशीर्वाद यात्रा इसलिए वापस ली गई क्योंकि चुनाव आचार संहिता के चलते रात 10 बजे के बाद प्रचार पर पाबंदी रहती है। ' इसके अलावा अब हमें उम्मीदवारों का चयन करना है, घोषणा पत्र तैयार करना है। मैं फिर से जनता के बीच जा रहा हूं, लेकिन यात्रा के रूप में नहीं बल्कि आम सभा को संबोधित करूंगा।
 
रजत शर्मा के शो आप की अदालत में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रसारण आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर हुआ। इस कार्यक्रम का फिर से प्रसारण रविवार सुबह 10 बजे और रात 10 बजे होगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement