Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Chunav Manch: राहुल-सोनिया ने एमपी की जनता की गाढ़ी कमाई लूटी है: संबित पात्रा

Chunav Manch: राहुल-सोनिया ने एमपी की जनता की गाढ़ी कमाई लूटी है: संबित पात्रा

इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी में तगड़ी बहस देखने को मिली।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 27, 2018 15:29 IST
Chunav Manch: Rahul, Sonia looted the earnings of people of Madhya Pradesh, says Sambit Patra
Chunav Manch: Rahul, Sonia looted the earnings of people of Madhya Pradesh, says Sambit Patra

भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव हैं और सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं। इसी बीच इन चुनावों से ठीक एक महीने पहले आयोजित इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी में तगड़ी बहस देखने को मिली। एक तरफ जहां प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दोनों की सरकारों पर निशाना साधा,वहीं दूसरी तरफ संबित ने भी राहुल और सोनिया पर करारे हमले बोले।

सोनिया और राहुल पर हमला बोलते हुए संबित ने कहा, ‘गांधी परिवार ने पांच हजार करोड़ की लूट खसोट की, राहुल-सोनिया 50 हजार के मुचलके पर बाहर हैं। सोनिया और राहुल ने मध्य प्रदेश की गाढ़ी कमाई लूटी है।’ विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल और पीएम मोदी की परीक्षा कहने पर संबित ने कहा, ‘मोदी हर परीक्षा में पास होता है फिर भी हर बार मोदी की ही परीक्षा क्यों? दूसरे परीक्षार्थी की बात क्यों नहीं होती’ वहीं, प्रियंका ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस सत्ता में आएगी और मध्य प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएगी। उन्होंने कहा, ‘15 साल के शासन का जवाब दें, बार-बार नेशनल हेराल्ड का ड्रामा बंद करें। 15 साल से सरकार किसकी जेब में है, अगर भ्रष्टाचार विपक्षी दल ने किया तो रोका क्यों नहीं।’

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल को जनेऊधारी पंडित कहने वाली पार्टी उनका गोत्र बताए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में नर्मदा को साफ करने के लिए काफी काम किया है। वहीं, प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवराज सरकार पर व्यापम के लिए निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि व्यापम में बीजेपी के शर्मा जी जेल गए थे और जिसने मेहनत करके डिग्री ली वो बेरोजगार बैठे हैं। इसके जवाब में संबित ने कहा कि व्‍यापम केस में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR हुई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement