Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Chunav Manch: लगातार सात साल से रेप और गैंगरेप में MP नंबर वन: शोभा ओझा

Chunav Manch: लगातार सात साल से रेप और गैंगरेप में MP नंबर वन: शोभा ओझा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से ठीक एक महीने पहले आयोजित इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में बोलते हुए कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 27, 2018 14:13 IST
Chunav Manch: MP is continuously number one in rape and gangrape for 7 years, says Shobha Ojha- India TV Hindi
Chunav Manch: MP is continuously number one in rape and gangrape for 7 years, says Shobha Ojha

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से ठीक एक महीने पहले आयोजित इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में बोलते हुए कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओझा ने प्रदेश में महिला सुरक्षा की बदतर स्थिति का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 7 साल से एमपी रेप और गैंगरेप में नंबर वन है। वहीं, शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने महिला सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए शिवराज सरकार द्वारा किए गए काम गिनाए।

अर्चना चिटनिस ने कहा, ‘शिवराज सरकार महिला को आधी नहीं पूरी आबादी मानती है। हमने महिलाओं की बेहतरी के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। बाल विवाह को रोकने के लिए प्रदेश में सबसे सख्त कानून बनाया। कांग्रेस की बलात्कर पर ताली बजाने की मानसिकता है।’ अर्चना को घेरते हुए शोभा ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि होशंगाबाद शेल्टर होम केस में शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके जवाब में अर्चना ने कहा कि हम शेल्टर होम की जांच करके दोषियों को कड़ी सजा देंगे।

छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाओं पर बोलते हुए अर्चना ने कहा, ‘कम उम्र की बेटियों के साथ निकटतम लोग अपराध करते हैं जो कानून और न्याय के साथ समाज और परिवार का विषय है। एमपी पहला राज्य है जहां बेटियों के साथ रेप करने वालों को फांसी की सजा का कानून है।’ वहीं, शोभा ओझा ने अर्चना की इस दलील को नकारते हुए कहा, ‘कानून बनाने के बाद भी रेप के आंकड़े बढ़े हैं। आरोपियों को डर नहीं, कानून बनाने से क्या होगा? एमपी में कानून की धज्जी उड़ाने वालों को सरकार बचाती है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement