Chunav Manch Madhya Pradesh Election 2018: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अगले महीने होनेवाला है। यहां पिछले 15 साल से बीजेपी सत्ता में है। ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार इस विधानसभा चुनाव में एक फिर सत्ता पाने में कामयाब रहेगी? क्या डेढ़ दशक से सत्ता का वनवास झेल रही कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी?
इन सवालों के साथ ही शिवराज सरकार के कामों का लेखाजोखा भी बहस के दायरे में होगा। बीजेपी सरकार अपने वादों को पूरा कर पाने में कहां तक कामयाब हो सकी। विकास के वादे के साथ सत्ता में आनेवाले शिवराज अपने काम के जरिए लोगों के मन में कितना उतर पाए हैं? बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस कितनी तैयार है? प्रदेश स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन का कितना असर होगा? इन सारे सवालों के जवाब आपको मिलेंगे इंडिया टीवी के चुनाव मंच कार्यक्रम में, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य दलों के दिग्गज नेता एक मंच पर होंगे। 27 अक्टूबर को रजत शर्मा के साथ देखिए चुनाव मंच, फैसला मध्य प्रदेश का, दिनभर इंडिया टीवी पर।
इस कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के संबोधन से होगी जिसके बाद विभिन्न दलों के दिग्गज नेताओं के साथ संवाद का सिलसिला शुरू होगा। यह क्रम देर शाम तक चलेगा। कार्यक्रम के आखिरी सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रजत शर्मा के सवालों का जवाब देंगे।