भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज सोहराबुद्दीन एनकाउंटर और गोधरा के मुद्दे को उठाते हुए अपने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को 'हिंदू हृदय सम्राट' बताया।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिनभर चले इंडिया टीवी कॉन्क्लेव 'चुनाव मंच' के बहस में कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के साथ पैनल में शामिल बीजेपी प्रवक्ता पात्रा ने कहा, 'कांग्रेस ने सोहराबुद्दीन को संरक्षण देने का काम किया, जिसके घर से 110 ए.के. 47 राइफल, बम और ग्रेनेड बरामद किए गए थे। कांग्रेस के नेता हमारी पार्टी के अध्यक्ष को 'तड़ीपार कहते हैं, जो कि 'हिंदू हृदय सम्राट' हैं। आप गुजरात दंगे के लिए मोदी जी पर आरोप लगाते हो। मेरा हृदय आज भी गुस्से से जल उठता है जब मैं उस दिन को याद करता हूं जब गुजरात में ट्रेन की बोगी में 62 कार सेवकों को जिंदा जला दिया गया था। मेर हृदय हिंदुओं के लिए रोता है। जब हिंदुओं को जलाया जाता है तो वे (कांग्रेस) आंसू नहीं बहाते, लेकिन जब मुस्लिम मरता है तो वे आंसू बहाने लगते हैं।'
'हमारी पार्टी हिंदुओं के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी। आपके (राहुल गांधी) नकली जनेऊ पहनने और मंदिरों में जाकर पूजा करने से कुछ नहीं होगा।' इसी दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी कि वे जनता के बीच अपने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का असली 'गोत्र' बताएं।
संबित ने कहा, 'मैं महाकाल (शिव) की इस धरती से कह रहा हूं। महाकाल की शपथ लें, और मुझे बताएं कि राहुल का गोत्र क्या है। यह कांग्रेस को मेरी चुनौती है। मैं आज यहां जवाब चाहता हूं। उन्हें 'जनेऊधारी' हिंदू के रूप में पेश किया जा रहा है। क्या वे शर्ट और पैंट पर जनेऊ पहनकर ब्राह्म्ण हो जाएंगे? मुझे बताएं, क्या राहुल वैटिकन गोत्र से ताल्लुक रखते हैं या फिरोज (गांधी) के गोत्र से? हमें बताएं कि उनका गोत्र क्या है?'
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी संबित को कड़ा जवाब दिया, प्रियंका ने कहा- आपने कहा, आपका हृदय गुस्से से जल रहा है, क्योंकि आप जानते हैं कि आपकी पार्टी यहां (मध्य प्रदेश में) चुनाव हारने जा रही है। जन आशीर्वाद यात्रा की जगह आप अलविदा यात्रा के लिए तैयार हो जाइये। किसी व्यक्ति को हिंदू घोषित करने का सर्टिफिकेट आपको किसी ने नहीं दे रखा है। हिंदू धर्म के बारे में बोलने का अधिकार भी आपको किसी ने नहीं दिया है। और किसने उन्हें (अमित शाह) हिंदू हृदय सम्राट का दर्जा दिया है? क्या आप उन्हें देंगे?
प्रियंका ने आगे कहा, 'जहां तक गोत्र का सवाल है, मैं कम से कम यहां ये कह सकती हूं कि बीजेपी नेताओं का गोत्र 'मोदी नमो नम:' है। इसी गोत्र के कारण वे ध्रुवीकरण की राजनीति, भ्रष्टाचार की राजनीति, हिंदुओं को मुसलमानों के विरोध में भड़काने की राजनीति, एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ लड़ाने की राजनीति कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आप जैसे लोगों ने इस तरह की राजनीति का ठेका ले लिया है।'