Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. राम मंदिर निर्माण पर BJP का आश्वासन, ‘नहीं करना पड़ेगा कयामत तक इंतजार

राम मंदिर निर्माण पर BJP का आश्वासन, ‘नहीं करना पड़ेगा कयामत तक इंतजार

BJP ने रविवार को कहा कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर उनका मंदिर बनाने के मसले में केंद्र सरकार "मर्यादा" का पालन कर रही है।

Written by: Bhasha
Published on: November 18, 2018 18:04 IST
BJP अध्यक्ष अमित शाह (File...- India TV Hindi
Image Source : PTI BJP अध्यक्ष अमित शाह (File Photo)

इंदौर: BJP ने रविवार को कहा कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर उनका मंदिर बनाने के मसले में केंद्र सरकार "मर्यादा" का पालन कर रही है और लोगों को इस देवालय का निर्माण होते देखने के लिए कयामत तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही।

हुसैन ने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, "राम मंदिर मामला फिलहाल शीर्ष न्यायालय में लम्बित है। हिंदू हों या मुस्लिम, पूरे देश के लोग चाहते हैं कि इस मामले में जल्द फैसला हो। भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। राम मंदिर मामले में हमारी सरकार भी मर्यादा के रास्ते पर चल रही है।"

उन्होंने कहा, "राम मंदिर मामले में विचार-विमर्श का दौर जारी है। इस मंदिर के लिए कयामत तक इंतजार नहीं करना होगा। हमें उम्मीद है कि ये मामला जल्द सुलझेगा।" हुसैन ने कहा कि राम मंदिर मामले में संसद में कानून बनाने से लेकर आपसी बातचीत से इस मसले को सुलझाने तक के सारे रास्ते नरेंद्र मोदी सरकार के लिए खुले हैं। 

भाजपा प्रवक्ता ने अमृतसर में एक धार्मिक सभा में ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत पर शोक जताते हुए इस वारदात में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के हाथ का संदेह जताया। उन्होंने कहा, "लगता है कि जम्मू-कश्मीर के बाद पाकिस्तान पंजाब में भी आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, वो अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो सकेगा।" 

उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सियासी फायदे के लिए शहरों के नाम बदले जाने के विपक्षी दलों के आरोपों पर हुसैन ने कहा, "विदेशी आक्रांताओं और अंग्रेजों ने नाइंसाफी करते हुए हमारे शहरों के प्राचीन नाम बदले थे। हमने देश की सांस्कृतिक विरासत के साथ इंसाफ करते हुए शहरों को उनके प्राचीन नाम लौटाए हैं।" 

मुस्लिम टोपी पहनने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित परहेज का सबब पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री को किसी भी चीज से कोई परहेज नहीं है। लेकिन पहले इस सवाल का जवाब दिया जाना चाहिए कि टोपी इबादत के लिए होती है या सियासी इस्तेमाल के लिए?"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement