जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। राहुल के रोड शो के दौरान उनके स्वागत के लिए जगह-जगह गैस के गुब्बारे लगाए गए थे। इसी क्रम में एक जगह कांग्रेस समर्थकों ने राहुल गांधी की आरती उतारने के लिए जैसे ही दिया जलाया, हीलियम से भरे गुब्बारे उसकी चपेट में आ गए और उनमें विस्फोट हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी इस धमाके में बाल-बाल बच गए। यह घटना शास्त्री ब्रिज के बास हुई जहां कुछ कार्यकर्ता उनकी आरती उतार रहे थे। इतने में हीलियम से भरे गुब्बारों तक दियों की आंच पहुंच गई और धमाका हो गया। राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद थे। ये दोनों ही नेता आग की लपटों से बाल-बाल बच गए। हालांकि इस घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के चलते वहां राहुल के स्वागत के लिए बनाया गया मंच भी टूट गया।
घटना के बाद सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए और राहुल के काफिले को वहां से आगे बढ़ा दिया गया। रोड शो के दौरान हुए इस हादसे की जांच एसपीजी ने शुरू कर दी है। इससे पहले राहुल गांधी ने सुबह नर्मदा आरती के साथ अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की और इसके बाद रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़ ने कांग्रेस का उत्साह बढ़ा दिया है।
वीडियो: जबलपुर में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक, आरती के दिए से गैस का गुब्बारा फटा