बुरे फंसे जुकरबर्ग! लोकसभा चुनाव के बारे में दी गलत जानकारी, संसदीय कमिटी भेजेगी समन
January 14, 2025 16:21 ISTMeta CEO मार्क जुकरबर्ग अपने एक गलत बयान की वजह से बुरी तरह से फंस चुके हैं। केन्द्रीय संसदीय कमिटी ने मार्क जुकरबर्ग को इस मामले में समन करने का फैसला किया है और संसद के सामने इसके लिए माफी मांगने के लिए कहा है।