मेरठ। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने जा रहा है और राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह का प्रयास कर रहे हैं। चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सुर्खियों में है। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक जनसभा के दौरान यह बयान दिया है।
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को अगर ‘अली’ पर विश्वास है तो हमें भी ‘बजरंगबली’ पर विश्वास है। मेरठ लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार मंगलवार को खत्म हो रहा है।
पहले चरण में कुल 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा और इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटें भी हैं। राज्य की मेरठ, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, दूसरे चरण में भी 8, तीसरे और चौथे में 10-10, पांचवें और छठे में 14-14 तथा सातवें चरण में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।