Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. अगली राजग सरकार के पांच साल लोगों की आशाओं की पूर्ति के लिये होंगे: मोदी

अगली राजग सरकार के पांच साल लोगों की आशाओं की पूर्ति के लिये होंगे: मोदी

लोकसभा चुनाव के प्रचार हेतु अपनी अंतिम चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने जनता से कहा कि 21वीं सदी के नये भारत के इन्ही निर्माताओं के उत्साह का परिणाम है कि आज देश में कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक पूरा देश कह रहा है अबकी बार….’जनता आवाज देती है मोदी सरकार।’

Reported by: Bhasha
Published on: May 17, 2019 14:16 IST
अगली राजग सरकार के पांच साल लोगों की आशाओं की पूर्ति के लिये होंगे: मोदी- India TV Hindi
अगली राजग सरकार के पांच साल लोगों की आशाओं की पूर्ति के लिये होंगे: मोदी

खरगोन (मप्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में एक बार फिर राजग की सरकार बनने का विश्वास जताते हुए शुक्रवार को कहा कि बीते पांच साल जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये थे जबकि राजग सरकार के आने वाले पांच साल लोगों की आशाओं की पूर्ति के लिये होगें। 

Related Stories

लोकसभा चुनाव के प्रचार हेतु अपनी अंतिम चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने जनता से कहा कि 21वीं सदी के नये भारत के इन्ही निर्माताओं के उत्साह का परिणाम है कि आज देश में कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक पूरा देश कह रहा है अबकी बार….’जनता आवाज देती है मोदी सरकार।’

मोदी ने आगे कहा, ‘‘तीन चार दिन से मैं सुन रहा हूं कि अबकी बार 300 पार।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में आपने जो मुझे समर्थन दिया, हौंसला बुलंद किया इसके लिये सर झुकाकर आपका नमन करता हूं और आने वाले पांच साल के लिये आर्शीवाद दिया और 19 तारिख को जो देने वाले हैं, उन सबको नमन।’’

मोदी ने कहा, ‘‘आपने जो दोबारा जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। इसके लिये आभार मानता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘ 130 करोड़ की आबादी वाला देश छोटे सपने नहीं देख सकता। हमारे सपने ऊंचे होने चाहिये। हम बड़े लक्ष्य की ओर ईमानदारी से बढ़ेगें और उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति विकास से जुड़ाव महसूस करें। हर व्यक्ति के पास बैंक खाता हो, डिजीटल लेने देन सामान्य व्यवहार का हिस्सा बने। गांव-गांव में तेज गति से इंटरनेट पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कमल का बटन दबाकर मतदान करने के आपके पांच सेंकेड आपको मेरे पांच साल का मालिक बना देगी। आप ही मेरे हाईकमान होंगे। ये पांच साल मैं आपको समर्पित करने आया हूं।’’ खरगोन लोकसभा सीट के लिये 19 मई को मतदान है। यहां भाजपा के गजेन्द्र पटेल और कांग्रेस के डॉ गोविन्द मुजाल्दा के बीच मुख्य मुकाबला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement