Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. यदि महागठबंधन वालों को गलती से मौका मिला तो प्रधानमंत्री कौन होगा: अमित शाह

यदि महागठबंधन वालों को गलती से मौका मिला तो प्रधानमंत्री कौन होगा: अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजग को बहुमत मिलने पर नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन महागठबंधन को अगर गलती से भी मौका मिलता है तो प्रधानमंत्री कौन होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 09, 2019 15:36 IST
amit shah
amit shah

सिद्धार्थ नगर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजग को बहुमत मिलने पर नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन महागठबंधन को अगर गलती से भी मौका मिलता है तो प्रधानमंत्री कौन होगा।

सिद्धार्थ नगर से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा ''महागठबंधन वालों से मैं पूछना चाहता हूं कि जनता ने यदि कमल का बटन दबाया तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन बुआ, भतीजा, राहुल बाबा बताएं कि उनका नेता कौन है?’’

शाह ने आगे कहा ‘‘मैं बताता हूं। अगर आपने इनको वोट दे दिया तो सोमवार को बहन मायावती प्रधानमंत्री होंगी। मंगलवार को शरद पवार होंगे। बुधवार को कोई और होगा। यह लोग अपने स्वार्थ, अपना भ्रष्टाचार छिपाने और अपने परिवार के कारण राजनीति में हैं।''

उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ''55 साल तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, सपा बसपा ने वर्षों तक उप्र में शासन किया, लेकिन कभी गरीबों का भला नहीं किया। मोदी सरकार ने पांच साल में करीब सात करोड़ महिलाओं को गैस का चूल्हा, आठ करोड़ गरीबों के घर में शौचालय, 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर दिया।''

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जातिवाद के जहर को समाप्त करने का यही तरीका है कि हम सब लोग एकजुट हो जायें । एकजुटता के सामने, जातिवाद फैलाने वाले कभी सफल नहीं हो सकते।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail