नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस वक्त एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के मंच पर योगी आदित्यनाथ पहुंच गए। चौंकिए मत, ये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं हैं बल्कि नकली योगी हैं। अखिलेश के मंच पर इस भगवाधारी साधु को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
चुनावी रैली में एसपी-बीएसपी समर्थकों के बीच ये भगवाधारी साधु चर्चा का मुद्दा बन गया लेकिन अखिलेश यादव ने जल्द ही इस साधु से लोगों का परिचय कराया। अखिलेश ने अपने मंच पर इस भगवाधारी की मौजूदगी की दलील देकर बाराबंकी के लोगों से महागठबंधन के उम्मीदवार राम सागर रावत को जिताने की अपील की।
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने अयोध्या में योगी सरकार के दीपोत्सव में पुष्पक विमान से भगवान राम के उतरने की झांकी पर तंज भी कसा। अखिलेश यादव ने शनिवार को भी ट्वीट करते हुए कहा, हम नकली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबा जी लाए हैं। ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं।
इस दौरान अखिलेश ने कहा, बाराबंकी समाजवादियों का गढ़ रहा है। आपको चौकीदार भी हटाना है और ठोकीदार को भी हटाना है। अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि गठबंधन किया है तो जीत भी पक्की है। बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब योगी का हमशक्ल अखिलेश यादव की मंच पर देखा गया हो। इससे पहले फैज़ाबाद की चुनावी जनसभा में भी ये अखिलेश के साथ मौजूद रहे।