Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचे 'योगी' की महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने की अपील

अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचे 'योगी' की महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने की अपील

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस वक्त एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के मंच पर योगी आदित्यनाथ पहुंच गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 04, 2019 16:07 IST
अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचे योगी, की महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने की अपील
अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचे योगी, की महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने की अपील

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस वक्त एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के मंच पर योगी आदित्यनाथ पहुंच गए। चौंकिए मत, ये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं हैं बल्कि नकली योगी हैं। अखिलेश के मंच पर इस भगवाधारी साधु को देखकर हर कोई हैरान रह गया। 

Related Stories

चुनावी रैली में एसपी-बीएसपी समर्थकों के बीच ये भगवाधारी साधु चर्चा का मुद्दा बन गया लेकिन अखिलेश यादव ने जल्द ही इस साधु से लोगों का परिचय कराया। अखिलेश ने अपने मंच पर इस भगवाधारी की मौजूदगी की दलील देकर बाराबंकी के लोगों से महागठबंधन के उम्मीदवार राम सागर रावत को जिताने की अपील की। 

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने अयोध्या में योगी सरकार के दीपोत्सव में पुष्पक विमान से भगवान राम के उतरने की झांकी पर तंज भी कसा। अखिलेश यादव ने शनिवार को भी ट्वीट करते हुए कहा, हम नकली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबा जी लाए हैं। ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं।

अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचे योगी, की महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने की अपील

अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचे योगी, की महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने की अपील

इस दौरान अखिलेश ने कहा, बाराबंकी समाजवादियों का गढ़ रहा है। आपको चौकीदार भी हटाना है और ठोकीदार को भी हटाना है। अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि गठबंधन किया है तो जीत भी पक्की है। बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब योगी का हमशक्ल अखिलेश यादव की मंच पर देखा गया हो। इससे पहले फैज़ाबाद की चुनावी जनसभा में भी ये अखिलेश के साथ मौजूद रहे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement