West Delhi Lok Sabha Chunav Results 2019: पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट पर भाजपा ने दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया। प्रवेश वर्मा 2014 में भी इस सीट से जीतकर सांसद बने थे। जिन्होंने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 48.30% फीसदी मतों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार जनरैल सिंह को 268586 वोटों से हराया था। कांग्रेस ने एक बार फिर महाबल मिश्रा को टिकट दिया है जबकि आम आदमी पार्टी ने बलबीर सिंह जाखड़ को मैदान में उतारा।
प्रवेश वर्मा ने पश्चिम दिल्ली सीट पर 578486 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर परिणाम घोषत कर दिए है।
पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़ के इलाके आते हैं। 2014 के चुनाव में यहां से प्रवेश वर्मा को 6,51,395 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह रहे थे जिन्हें 3,82,809 वोट मिले थे। महाबल मिश्रा को 1,93,266 वोट मिले थे और वे तीसरे नंबर पर रहे थे।