![Watch election results with Rajat Sharma at India TV to win exciting prizes](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
23 मई को लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन आपके पास लखपति बनने का मौका है, इसके लिए आपको 23 मई को दिनभर इंडिया टीवी पर पूछे जाने वाले आसान सवालों के जवाब देने होंगे और बदले में आपको शानदार ईनाम जीतने का मौका मिलेगा।
मतगणना के दिन सुबह 6 बजे से इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के साथ चुनाव नतीजों पर चर्चा शुरू हो जाएगी। चर्चा के दौरान दिनभर में 3 आसान सवाल पूछे जाएंगे, 3 सवाल आपको मालामाल बना सकते हैं, साथ में लखपति बनने का भी मौका होगा।