Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. ऐसे को वोट दीजिए जो आपके बच्चों को ऑक्सफोर्ड भेजे, अयोध्या नहीं: जिग्नेश मेवाणी

ऐसे को वोट दीजिए जो आपके बच्चों को ऑक्सफोर्ड भेजे, अयोध्या नहीं: जिग्नेश मेवाणी

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार आतिशी के लिए प्रचार किया और लोगों से अनुरोध किया कि वे ऐसे नेता को वोट दें जो उनके बच्चों को ऑक्सफोर्ड या कैंब्रिज विश्वविद्यालय भेजे, अयोध्या या कुंभ नहीं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 05, 2019 20:54 IST
Jignesh Mevani
Jignesh Mevani

नई दिल्ली: गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार आतिशी के लिए प्रचार किया और लोगों से अनुरोध किया कि वे ऐसे नेता को वोट दें जो उनके बच्चों को ऑक्सफोर्ड या कैंब्रिज विश्वविद्यालय भेजे, अयोध्या या कुंभ नहीं।

पूर्वी दिल्ली के पुरानी सीमापुरी क्षेत्र में आतिशी के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिन्दू-मुस्लिम राजनीति के कारण गरीब बच्चों को अयोध्या भेजना चाहते हैं। आतिशी की मौजूदगी में मेवाणी ने कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम अपनी अगली पीढी को कुंभ या अयोध्या नहीं बल्कि कैंब्रिज (विश्वविद्यालय) और ऑक्सफोर्ड (विश्वविद्यालय) भेजना चाहते हैं जहां आतिशी ने पढाई की है।’’

निजामुद्दीन में आप उम्मीदवार के लिए डॉ. कफील खान ने भी प्रचार किया जिनका नाम गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत मामले में सामने आया था। पार्टी मरते बच्चों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों का इंतजाम करने वाले खान को ‘‘हीरो’’ मानती है।

मुस्लिम बहुल निजामुद्दीन में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने उनसे अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा। खान ने कहा, ‘‘(आतिशी का) मुकाबला आरएसएस समर्थित क्रिकेटर (गौतम गंभीर) से है। इसलिए लोगों को एकजुट होकर आतिशी के लिए वोट करना चाहिए। इसपर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।’’

पूर्वी दिल्ली सीट पर आतिशी के खिलाफ गौतम गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली चुनावी मैदान में हैं। यहां 12 मई को मतदान होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement