चंदौली: लोकसभा चुनावों की सरगर्मी हर जगह दिखाई दे रही है। हर बार की तरह इन चुनावों में भी फिल्मी जगत की कई हस्तियां चुनावी मैदान में हैं। ऐसी ही एक हस्ती हैं भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, जो आजमगढ़ से BJP के उम्मीदवार भी हैं। लेकिन, जब वह मंच से राजनीतिक भाषण देते हैं तो अभिनेता नहीं बल्कि बिलकुल मंजे हुए पॉलिटिशियन ही लगते हैं। पिछले हफ्ते चंदौली में BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय के नामांकन के दौरान का उनका निरहुआ का भाषण सुनने लायक है।
यहा आयोजित एक जनसभा में आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी और भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह) मेरे सपने में आए और कहा कि उनके बेटे ने उनकी साइकिल छीन ली और फिर साइकिल के पीछे हाथी बैठा लिया है। निरहुआ ने कहा कि ‘नेताजी ने कहा कि जब चढ़ाई पर चढ़ना होता है तो साइकिल पर वजन कम होना चाहिए। लेकिन, साइकिल पर हाथी बैठा दिया है पेडल मार रहे हैं लेकिन साइकिल आगे बढ़ने को तैयार नहीं है।’
इतना ही नहीं निरहुआ ने आगे कहा कि ‘बाबा योगी ने निरहुआ को आजमगढ़ भेज दिया और निरहुआ ने साइकिल का हवा निकाल दिया है। निरहुआ ने संसद में दिए मुलायम सिंह के एक बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी। निरहुआ ने कहा कि ‘संसद भवन में खड़ा होकर नेता जी ने कहा था कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें।’