Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 61% से ज्यादा वोटिंग, अमरोहा 70% मतदान के साथ सबसे आगे

उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 61% से ज्यादा वोटिंग, अमरोहा 70% मतदान के साथ सबसे आगे

शाम 7 बजे तक उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 61.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 18, 2019 23:59 IST
Uttar Pradesh Polling Percentage during 2nd Phase of Voting- India TV Hindi
Uttar Pradesh Polling Percentage during 2nd Phase of Voting

लखनऊ। लोकसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान जारी है और लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें देने वाले राज्य उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर भी आज ही मतदान हो रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक शाम 7 बजे तक उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 61.82 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शाम 7 बजे तक हाथरस लोकसभा सीट पर 59.82 प्रतिशत, बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 60.78 प्रतिशत, अमरोहा में 70.12 प्रतिशत, नगीना में 63.47 प्रतिशत, अलीगढ़ में 62.95 प्रतिशत, मथुरा में 59.88 प्रतिशत, आगरा में 58.55 प्रतिशत और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 60.03 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में 11 अप्रैल को पहले चरण में भी 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था और कुल 63.69 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण 8 सीटों पर हुए मतदान में कुल मतदान 63.69 प्रतिशत मतदान में सबसे अधिक सहारनपुर में 70.68 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 66.66 प्रतिशत, बिजनौर में 65.60 प्रतिशत, बागपत में 63.90 प्रतिशत, मेरठ में 63 प्रतिशत, कैराना में 62.10 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 60.15 प्रतिशत और गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 57.60 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement