नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ अगले महीने पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ फरवरी के पहले हफ्ते में पश्चिम बंगाल जाएंगे। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए योगी आदित्यनाथ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी काफी उम्मीदें लगाए बैठी है, 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पश्चिम बंगाल में लगभग 17 प्रतिशत वोट मिला था जो किसी बी लोकसभा चुनाव में राज्य में पार्टी का सबसे बेहतर प्रदर्शन है। हालांकि 17 प्रतिशत वोट के बावजूद पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 2 पर ही जीत हासिल कर पायी थी।