Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. Lok Sabha Elections 2019: UP की 37 लोकसभा सीटें जहां BJP पर भारी पड़ सकता है SP+BSP+RLD का महागठबंधन

Lok Sabha Elections 2019: UP की 37 लोकसभा सीटें जहां BJP पर भारी पड़ सकता है SP+BSP+RLD का महागठबंधन

आंकड़ों को लेकर भले ही अभी कयास लगाए जा रहे हों लेकिन एक बात साफ है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जो करिश्मा किया था उसे 2019 के चुनाव में दोहरा पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

Written by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : March 12, 2019 18:40 IST
UP seats where mahagathbandhan has upper edge over BJP
UP seats where mahagathbandhan has upper edge over BJP

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच महागठबंधन होने से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राह आसान नहीं रही है। 2014 के लोकसभा चनावों में हुई वोटिंग के आंकड़ों को आधार मानें और उस दौरान सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोकदल को मिले वोटों को जोड़ा जाए तो भाजपा की जीत वाली लगभग 37 सीटें ऐसी हैं जहां पर बसपा, सपा और राष्ट्रीय लोकदल को मिले कुल वोट भाजपा को मिले वोटों से ज्यादा हैं।

UP seats where mahagathbandhan has upper edge over BJP

UP seats where mahagathbandhan has upper edge over BJP

इन 37 सीटों में अगर 2014 में समाजवादी पार्टी को मिली 5 लोकसभा सीटों को मिला दिया जाए तो आंकड़ा 42 तक पहुंच जाता है। इन आंकड़ों को लेकर भले ही अभी कयास लगाए जा रहे हों लेकिन एक बात साफ है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जो करिश्मा किया था उसे 2019 के चुनाव में दोहरा पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

ऊपर से इस बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस भी फ्रंट फुट पर खेल रही है और अमेठी तथा रायबरेली के अलावा कांग्रेस के प्रभाव वाली कई सीटे ऐसी हैं जहां पर उसके वोट शेयर में इजाफा होने की संभावना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement