Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. पश्चिम बंगाल के तीन विधायक, 50 से अधिक पार्षद भाजपा में शामिल, तृणमूल कांग्रेस को झटका

पश्चिम बंगाल के तीन विधायक, 50 से अधिक पार्षद भाजपा में शामिल, तृणमूल कांग्रेस को झटका

लोकसभा चुनाव में झटका मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए इससे बुरी खबर और क्या हो सकती है कि पार्टी के 3 विधायक और 50 से ज्यादा नगरपालिका पार्षद मंगलवार दोपहर भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 28, 2019 23:44 IST
Two TMC MLAs and one CPM MLA from West Bengal and more than...
Image Source : PTI Two TMC MLAs and one CPM MLA from West Bengal and more than 50 Councillors join BJP at party headquarters in Delhi

नई दिल्ली | पश्चिम बंगाल से तीन विधायक एवं 50 से अधिक पार्षद मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए जिसमें भाजपा नेता मुकुल राय के पुत्र शुभ्रांशू राय शामिल हैं। लोकसभा चुनाव में प्रभावकारी प्रदर्शन के बाद भाजपा राज्य में अपनी स्थिति और मजबूत बनाने में लगी है। इनमें से अधिकांश नेता तृणमूल कांग्रेस से हैं। शुभ्रांशू राय को आम चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियो को लेकर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। पार्टी मुख्यालय में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय की उपस्थिति में ये लोग पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में शामिल होने वाले अन्य विधायकों में तृणमूल कांग्रेस के तुषारक्रांति भट्टाचार्य और माकपा के देवेन्द्र नाथ राय शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य पार्षद पार्टी में शमिल हुए।

कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आने वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस से और विधायक भाजपा में शामिल होंगे।’’ कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे भाजपा नेता मुकुल राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के इस्तीफा की पेशकश से जुड़ी घटना पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह कुर्सी नहीं छोड़ सकती है, जब तक प्रदेश के लोग नहीं हटायेंगे तब तक वह कुर्सी नहीं छोड़ेंगी । राय ने दावा किया, ‘‘ 2021 में आसन्न विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को विपक्षी पार्टी का भी दर्जा नहीं मिलेगा।’’ गौरतलब है कि 2016 में पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिये हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटों पर जीत मिली थी जबकि भाजपा को सिर्फ तीन सीट हासिल हुई थी। इसके बाद से भाजपा मजबूत होते हुए मुख्य प्रतिद्वन्द्वी बन गई है।

मुकुल राय ने कहा, ‘‘लोग तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। आने वाले सप्ताह में और लोग शामिल होंगे।’’बहरहाल, 50 पार्षदों के भाजपा में शामिल होने से तीन नगरपालिकाओं में भाजपा का कब्जा हो गया है । भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने जब कहा था कि तृणमूल के 40 विधायक हमारे सम्पर्क में हैं तब तृणमूल ने कहा था कि एकपार्षद भी शामिल नहीं होगा । आज तीन विधायक और 50 से अधिक पार्षद भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के तनाशाहीपूर्ण रवैये से तृणमूल के अनेक नेता परेशान हैं और वे धीरे धीरे पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। 

विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि ममता सरकार 2021 तक चले लेकिन अगर उनके लोग छोड़कर भाजपा में आयेंगे, तब हम क्या कर सकते हैं। अगले महीने से सात चरणों में विधायक भाजपा में शामिल होंगे।’’ वहीं, भाजपा नेता मुकुल राय ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि भाजपा विधायकों एवं नेताओं की खरीद फरोख्त कर रही है। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने में मुकुल राय की भूमिका मानी जा रही है । राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के शानदार प्रदर्शन में मुकुल राय प्रमुख शिल्पकारों में रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती जबकि तृणमूल कांग्रेस की सीटों की संख्या घटकर 22 पर आ गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement