Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. पश्चिम बंगाल: पूर्व टीएमसी सांसद अनुपम हजारा भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल: पूर्व टीएमसी सांसद अनुपम हजारा भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

लोकसभा चुनावों की तारिखों के ऐलान के बाद कई नेताओं का दल-बदल अभियान जारी है। इसी कड़ी में नया नाम पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित सांसद अनुपम हजारा का है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 12, 2019 17:37 IST
Anupam Hazra
Anupam Hazra

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की तारिखों के ऐलान के बाद कई नेताओं का दल-बदल अभियान जारी है। इसी कड़ी में नया नाम पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित सांसद अनुपम हजारा का है। अनुपम हजारा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अनुपम पश्चिम बंगाल के बोलपुर से सांसद हैं। उन्हें जनवरी महीने में पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने के कारण सस्पेंड कर दिया था। आपको बता दें कि टीएमसी को हजारा के फेसबुक पोस्ट पर आपत्ति थी।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में 10 से 12 नये चेहरों को मौका दे सकती है। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इन नये चेहरों को पार्टी उन सीटों पर उतार सकती है जहां 2014 के चुनाव के दौरान पार्टी ने जीत दर्ज की थी और उन सीटों पर भी मौका दे सकती है जिन पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने बताया कि टिकट दिये जाने से पहले पार्टी संसद के भीतर और बाहर मौजूदा सांसदों के प्रदर्शन का मूल्यांकन भी करेगी। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘इस समय, हमारे 34 सासंद हैं और इनमें से दो को निष्कासित कर दिया गया है। इन दो सीटों पर नये उम्मीदवारों को उतारा जायेगा।’’ तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘हम दो अन्य सीटों पर भी नये उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है जहां इस समय मशहूर हस्तियां सांसद हैं। वर्ष 2014 में जिन आठ सीटों पर पार्टी हारी थी, उनमें से कुछ को छोड़कर अन्य पर नये उम्मीदवार पुराने उम्मीदवारों का स्थान लेंगे।’’

राज्य की कुल 42 लोकसभा सीटों में से तृणमूल के 34 सांसद हैं। हाल में पार्टी ने विष्णुपुर से सांसद सौमित्र खान और बोलपुर से सांसद अनुपम हाजरा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के सिलसिले में पार्टी से निष्कासित कर दिया। तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी टिकटों के वितरण पर अंतिम फैसला करेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement