Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. TMC ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- PM मोदी के भाषण में ‘खरीद-फरोख्त’ के संकेत, रद्द किया जाए नामांकन

TMC ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- PM मोदी के भाषण में ‘खरीद-फरोख्त’ के संकेत, रद्द किया जाए नामांकन

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के भाषण से संकेत मिलता है कि ‘खरीद फरोख़्त आसन्न’ है।

Written by: Bhasha
Published on: April 30, 2019 16:07 IST
TMC ने चुनाव आयोग को लिखा...- India TV Hindi
Image Source : TMC ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- PM मोदी के भाषण में ‘खरीद-फरोख्त’ के संकेत, रद्द किया जाए नामांकन

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के भाषण से संकेत मिलता है कि ‘खरीद फरोख़्त आसन्न’ है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से कहा है कि ऐसे, ‘‘उत्तेजक और अलोकतांत्रिक’’ बयानों के लिए उनका नामांकन रद्द किया जाए। गौरतलब है कि सोमवार को श्रीरामपुर में आयोजित एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि TMC के 40 विधायक उनके साथ संपर्क में हैं और आम चुनावों में BJP की जीत के बाद वे पार्टी छोड़ देंगे। 

आयोग को लिखे एक पत्र में तृणमूल ने ऐसे ‘‘निराधार, अनुचित और अवैध’’ अभियान और बयान के लिए मोदी के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की मांग की। आयोग को लिखे एक पत्र में TMC ने कहा, ‘‘हम खरीद-फरोख्त के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ को आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं। उन्होंने संकेत दिया था कि ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के सदस्य भारतीय जनता पार्टी के खेमे में आ जायेंगे। वह झूठ का इस्तेमाल करके मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं।’’

टीएमसी ने कहा कि, ‘‘आपसे (निर्वाचन आयोग) प्रार्थना की जाती है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछें कि उनके कथन के साक्ष्य कहां हैं। अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनका नामांकन ऐसे भड़काऊ और अलोकतांत्रिक बयानों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए रद्द किया किए।’’

टीएमसी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का अशोभनीय बयान है क्योंकि वह वोटरों को भाजपा के पक्ष में प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। वह एक गलत मंशा से उनके दिमाग में यह छाप छोड़ना चाह रहे हैं कि तृणमूल के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और वे पार्टी छोड़ सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement