Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने वाले आग के साथ खेल रहे हैं: फारूक अब्दुल्ला

अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने वाले आग के साथ खेल रहे हैं: फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जो लोग अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए को निरस्त करने के प्रयास में लगे हैं, वे आग से खेल रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 25, 2019 23:03 IST
farooq abdullah
farooq abdullah

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जो लोग अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए को निरस्त करने के प्रयास में लगे हैं, वे आग से खेल रहे हैं। संविधान के ये दोनों अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को सुनिश्चित करते हैं।

कुलगाम जिले के देवसर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अभी आग बुझाने की जरूरत है न कि उसमें घी डालने की।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीरी लोगों को कोई भी दबा नहीं सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास इस बात का गवाह है कि कोई भी कश्मीरियों को गुलाम नहीं बना पाया। हमने मुगलों, पठानों और अन्य अत्याचारी शासनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और किसी को भी हमने खुद को दबाने नहीं दिया।’’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘नई दिल्ली को हमारा आदर-सम्मान तब तक ही हासिल है जब तक वह इस राज्य के लोगों को आदर करेंगे। हमारे आत्म-सम्मान के साथ छेड़-छाड़ करने की किसी को भी इजाजत नहीं है क्योंकि कश्मीरी लोग हमेशा ईंट का जवाब पत्थर से देते हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement